रामपुर, फरवरी 16 -- मौहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड पर रामपुर प्रीमियर लीग सीजन 3 का फाइनल मैच एकता क्रिकेट क्लब और रामपुर पुलिस क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। एकता क्रिकेट क्लब के कप्तान फवाद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 19 ओवर 4 गेंद पर 93 रनो पर ढेर हो गई। रामपुर पुलिस क्रिकेट की टीम ने 94 रनो के लक्ष्य को पूरा कर अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दर्ज कराई। मैच में मैन ऑफ द मैच का आवार्ड कमल चंदेल को मिला। क्रिकेट कोच आलम खान खेल इंचार्ज मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी ने विजेता टीम को फाइनल ट्रॉफी दी। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के छात्र एवं छात्राओं ने फाईनल मुकाबले का भरपूर लुत्फ उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...