लखीसराय, जुलाई 9 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। प्रखंड के रामपुर पंचायत में मुखिया के रिक्त पद पर बुधवार को हो रहे मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। पंद्रह मतदान केन्द्रों पर करीब तीन हजार मतदाता के रहने की बात की गई। मतदान पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर ली गई है। जिला मुख्यालय के द्वारा ही इन पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। ईवीएम प्रखंड कार्यालय में ही जमा होगा और 11 जुलाई को यहां ही मतगणना होगी। मुखिया पद के लिए कुल तीन उम्मीदवार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...