रामपुर, अगस्त 19 -- शहीदे ए आजम स्पोर्टस स्टेडियम बमनपुरी में सोमवार को फुटबॉल के तीन मैच खेले गए। इसमें रामपुर क्लब,मोर्निंग क्लब ने जीत हासिल ली। जबकि,तीसरा मैच ड्रा रहा। पहला मैच रामपुर क्लब और आंबेडकर क्लब केबीच खेला गया। मैच में रामपुर क्लब ने चार और आंबेडकर क्लब ने एक गोल किया। यह मैच रामपुर क्लब ने 4-1 से जीत लिया। दूसरा मैच ,मोर्निंग क्लब और रामपुर स्पोर्टिंग क्लब के बीच में हुआ। इसमें मोर्निंग क्लब ने 2-0 से जीत हासिल कर ली। तीसरा मैच यंग मैन टांडा और ज्वाला क्लब के बीच हुआ। जिसमें दोनों की टीमों ने एक-एक गोल किया। मैच ड्रा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...