भभुआ, सितम्बर 15 -- (पेज तीन) रामपुर। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रखंड क्षेत्र के 113 लोगों पर धारा 126 तहत कार्रवाई करने के लिए नोटिस जारी किया गया। हालांकि सूची में कुछ वैसे लोगों का भी नाम शामिल है, जिनका निधन हो गया है। जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि अंचल अधिकारी द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर भारत माला परियोजना के तहत बननेवाली एक्सप्रेस-वे के लिए अधिग्रहित भूमि में कार्य करने के दौरान शांति भंग होने की सम्भावना है, जिसको देखते हुए कानूनी कार्रवाई की गई है। धान की खड़ी फसल में किया लाइनिंग का काम रामपुर। भारत माला परियोजना के तहत होनेवाले एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि पर निर्माण कंपनी को दखल-कब्जा दिलवाने का काम तेज कर दिया गया है। सोमवार को बेलांव थाना क्षेत्र ओरा व दुबौली मौजा में खड़ी धान की फसल को रौंदा गया। पसा...