हापुड़, जून 22 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर रामपुर अंडरपास के निकट एक युवक का शव मिलने से अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक विक्षिप्त था और भीख मांग कर अपना गुजारा करता था। अंडरपास के नीचे ही वह सोता था। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। थाना हाफिजपुर प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि रामपुर अंडरपास के निकट 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। मगर, शिनाख्त नहीं हो सकी। छानबीन के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले मृतक विक्षिप्त था। काफी समय से वह रामपुर अंडरपास के निकट भीख मांगकर अपना पेट भरता था। अंडरपास के नीचे बो...