रुद्रपुर, नवम्बर 10 -- सितारगंज। गश्त के दौरान पुलिस ने रामपुरी चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम रविवार शाम सिडकुल फेज-2 स्थित इंडियन ऑयल कंपनी के पास गश्त पर थी, तभी एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम शिव कश्यप पुत्र संतोष कश्यप बताया। वह मूल रूप से माधोटांडा, पीलीभीत का निवासी है और वर्तमान में पहाड़ी उकरौली में रह रहा है। पुलिस के अनुसार युवक स्मैक का नशा करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...