गुड़गांव, अगस्त 6 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने दिल्ली-जयपुर हाइवे को गुरुग्राम-पटौदी हाइवे से जोड़ रही बदहाल रामपुरा रोड को दुरुस्त करने के आदेश कालूवाला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को जारी किए हैं। मामला सामने आने के बाद जीएमडीए की इंजीनियरिंग शाखा ने इस रोड के निरीक्षण में कई खामियां पाई हैं। हिन्दुस्तान ने मंगलवार को 'डेढ़ साल पहले करोड़ों की लागत से बनी रामपुर रोड में दरार-गड्ढे' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। मामला सामने आने के बाद जीएमडीए के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ के आदेश पर कार्यकारी अभियंता शेखर नांदल ने इस कंपनी को पत्र लिखकर इन कमियों को एक महीने के अंदर दुरुस्त करने के आदेश जारी किए हैं। पत्र में कहा है कि कई जगहों पर फुटपाथ के रैंप ठीक नहीं हैं। उन्हें दुरुस्त किया जाए।...