मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मीनापुर। रामपुरहरि थाने के रामपुहरि निवासी किसान धर्मेंद्र कुमार सिंह का शुक्रवार की रात सबमर्सिबल मोटर की चोरी कर ली गई। मामले को लेकर धर्मेंद्र ने शनिवार को रामपुरहरि थाना में आवेदन दिया है। इधर, प्रभारी थानेदार रविकांत सिंह ने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है। किसान ने पुलिस को बताया कि उद्यान विभाग ने अनुदानित दर पर मोटर दिया था। मोटर चोरी होने से करीब पांच एकड़ खेत में पटवन कार्य बाधित हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...