बदायूं, जुलाई 6 -- बिल्सी, संवाददाता। क्षेत्र के गांव शहजादनगर में बुजुर्ग की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने आलाकत्ल भी बरामद किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया गुरुवार की रात क्षेत्र के शहजादनगर में घर के बाहर सो रहे रामपाल पुत्र गंगादीन के सिर में धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी, उक्त मामले में परिवार के लोगों गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। उक्त मामले में पुलिस ने मुखबिर की खास सूचना पर क्षेत्र के गांव खुलैट के निकट स्थित ट्यूबबैल की कोठारी से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल कांता (गडासा) भी बरामद किया है। कोतवाल ने बताया पूछतांछ के दौरान आरोपी ने अ...