गाज़ियाबाद, फरवरी 14 -- मोदीनगर। राष्ट्रीय लोकदल ने मोदीनगर के सतीश पार्क निवासी रामपाल चौधरी को पार्टी का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह चेयरमैन ने पार्टी सुप्रीमो और केन्द्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी के निर्देशानुसार और प्रदेशाध्यक्ष रामाशीष राय के अनुमोदन पर शुक्रवार को रामपाल चौधरी का जिलाध्यक्ष मनोयन पत्र जारी किया। अभी तक रालोद के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी अमित त्यागी सरना के पास थी, उनके स्थान पर रामपाल चौधरी को पार्टी की कमान सौंपी गई है। रामपाल चौधरी के जिलाध्यक्ष की घोषणा होते ही सतीश पार्क ​स्थित उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...