पीलीभीत, अप्रैल 8 -- श्रीरामनवमी महोत्सव के पावन अवसर पर सोमवार को न्यूरिया में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। मोहल्ला ठाकुरद्वारा स्थित श्रीकृष्ण माधो मंदिर से यात्रा का शुभारंभ हुआ। हाथों में ध्वज और ढोल-नगाड़ों की गूंज ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। यात्रा के दौरान मोहल्ला मो यार खां, चौराहा, न्यूरिया बस स्टैंड और खब्बापुर ठेरे जैसे प्रमुख स्थलों से गुजरते हुए श्रद्धालुओं ने श्रीराम के जयकारों से गगन गुंजायमान कर दिया। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, माता सीता, हनुमान जी तथा अन्य देवी-देवताओं की झांकियों ने लोगों को विशेष रूप से आकर्षित किया। इन मनोहारी झांकियों ने उपस्थित जनसमूह को भक्ति और श्रद्धा से ओत-प्रोत कर दिया। इस आयोजन को सफल और सुरक्षित बनाने हेतु प्रशिक्षु सीओ शुभम पटेल एवं एसओ रूपा बिष्ट के मार्गदर्शन में कस्बा इंचार्ज ...