फतेहपुर, अप्रैल 6 -- फतेहपुर। रविवार को उल्लास के साथ रामनवमी पर्व मनाने के लिए शनिवार को तैयारियां चलती रहीं। शहर सहित ग्रामीणांचलो में भगवा ध्वजा लहराए गए। रामनवमी में शहर के आधा दर्जन स्थानों से निकलने वाली शोभायात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र अघोरियों की टोली के साथ भगवान शंकर व रामभक्त हनुमान की झांकियां रहेंगी। बजरंग दल के विभाग संयोजक अमित सिंह शानू ने बताया कि शहर के रेलबाजार सहित शादीपुर से विशेष झांकियां निकाली जाएंगी। जो संयुक्त रूप से हरिहरगंज, कलेक्टरगंज, वर्मा तिराहा, कृष्ण बिहारी नगर, पीरनपुर होते हुए ज्वालागंज स्थित रामलीला मैदान पहुंचेंगी। यहां से निकाली जाने वाली शोभायात्रा में भगवान शंकर अघोरियों की टोली के साथ तथा रामभक्त हनुमान की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। यहां के अलावा राधानगर, आबूनगर, मुराइनटोला, लखनऊ...