रांची, फरवरी 20 -- नामकुम संवाददाता मंगलवार को श्री राम सेना चौती दुर्गा पूजा,रामनवमी पूजा समिति की बैठक लोअर चुटिया हाई टेंशन परिसर में आयोजित की गयी। बैठक में हर वर्स की भांति इस वर्स भी दस दिवसीय चौती दुर्गा पूजा रामनवमी पूजा को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। समिति के विकास जायसवाल ने कहा कि इस वर्स पंडाल मेला में नगरवासियों के लिए दस दिवसीय पूजा को और विस्तृत रूप से किया जाएगा। उन्होने सभी नगरवासियों से इसमें बढचढ कर सहयोग करने की बात कही। बैठक के दौरान संचालन समिति का पुर्नगठन किया गया साथ ही निर्णय लिया गया कि ससमय अतिथियों को आमंत्रण दे दिया जाए। इस दौरान मुख्य रूप से विकास जायसवाल,दीपेश पाठक,भुनू साहू, राजेश पंडित,अनूप कुमार शर्मा, रवि राय, विष्णु वर्मा, मुकेश साहू,मनोज पंडित, असीमित राज,शिवम मोदी,निलेश कुमार,यशराज, राजू शर...