भभुआ, अप्रैल 6 -- पेज चार की खबर रामनवमी पर हाटा शहर की आकर्षक रही शोभायात्रा शोभा यात्रा की सुरक्षा में पुलिस अफसर व जवान तैनात दिखे चैनपुर,एक संवाददाता। हाटा शहर में रामनवमी के दिन शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में मर्यादा पुरुषोत्तम राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान के अलावा शिव के भी स्वरूप का विभिन्न रंगों में दर्शन करने की छवि उतारी गई। यहां रथ पर प्रभु राम सीता की झांकी निकाली गई। वही शोभायात्रा के दौरान ऊंट भी थे ,जो लोगों के लिए आकर्षण के केंद्र बने थे। जुलूस के दौरान घोड़ा व डीजे के अलावे विभिन्न तरह के वाद्य यंत्र अपने-अपने धुन में शोभायात्रा की विभिन्न संगीतों के साथ शोभा बढ़ा रहे थे । उनके पीछे हजारों की संख्या में लोग साथ चल रहे थे। दिन के करीब 2:30 बजे चिलचिलाती धूप में शोभायात्रा का उद्गगम स्थल हाटा हाई स्कूल का खेल मैदान था।...