जमशेदपुर, अप्रैल 6 -- रामनवमी को लेकर जिले की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाया गया है। एसएसपी ने शहरवासियों और अखाड़ा समितियों से शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 100 दोपहिया वाहनों का विशेष बाइक दस्ता तैयार किया गया है, जो लगातार शहर में गश्त करेगा। एसएसपी ने सभी अखाड़ा समितियों से अनुरोध किया कि वे अपने अखाड़े की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराएं, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की स्थिति में साक्ष्य उपलब्ध हो सके। अफवाहों पर ध्यान न दें : एसएसपी एसएसपी ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना तुरंत 100 या 112 नंबर पर दें। जुलूस मार्ग के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर स्टैटिक सशस्त्र बल, मोबाइल सशस्त्र बल और महिला बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जरूरत ...