बागपत, अप्रैल 7 -- बागपत के माता जानकीदास मंदिर में नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में रविवार को रामनवमी के शुभ अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर श्रीरामायण सुंदरकांड पाठ श्रद्धा व भक्ति के साथ किया गया। अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भडाना ने बताया कि मंदिर परिसर में भक्ति भाव से ओतप्रोत वातावरण रहा। भजन-कीर्तन और सुंदरकांड के पाठ से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...