जहानाबाद, अप्रैल 6 -- किंजर, निज संवाददाता। रामनवमी के अवसर पर किंजर में श्री राम लला की आकर्षक झांकी एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ किंजर स्थित अति प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर के प्रांगण से की गई। नवयुवक जय श्री राम की गगन भेदी आवाज के साथ, हाथों में भगवा ध्वज लिए झूमते गाते शोभायात्रा में निकल पड़े। शोभा यात्रा में रथ पर सवार श्री राम लक्ष्मण जानकी एवं हनुमान जी की रूप में बाल कलाकार झांकी को आकर्षण बढ़ा रहे थे। इस झांकी में क्षेत्र के सभी प्रबुद्ध व्यक्ति शामिल थे। शोभायात्रा बुढ़वा महादेव मंदिर से निकलकर किंजर पुनपुन नदी तट स्थित ठाकुरवाड़ी पहुंची, जहां ठाकुरवाड़ी में विराजमान श्री राम लक्ष्मण जानकी की प्रतिमा का पूजन एवं आरती मंगल की गई। किंजर पुलिस बल पूरे शोभायात्रा के दौरान उपस्थित रही। वहीं किंजर थाना क्षेत्र के स...