जहानाबाद, अप्रैल 6 -- कुर्था, एकसंवाददाता। रामनवमी के मौके पर कुर्था बाजार में रविवार को आकर्षक झांकी के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। रामनवमी पूजा समिति के द्वारा जुलूस का प्रारंभ प्रखंड परिसर स्थित प्राचीन सूर्यमंदिर के प्रांगण से श्रीराम के जोरदार नारों से शुरू किया। जुलूस प्राचीन सूर्यमंदिर से निकलकर मुबारकपुर होते हुए कुर्था बीच बाजार, वीरेंद्र विद्रोही चौक हाई स्कूल से गुजरते हुए राणानगर तक पहुंची। दोपहर तीन बजे लगभग शोभा यात्रा प्राचीन सूर्य मंदिर पर आरती के बाद प्रारंभ हुई। शोभा यात्रा में कुर्था बाजार के लोगों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से आए राम भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रामनवमी की शोभा यात्रा को लेकर कुर्था व आसपास के क्षेत्र के लोगों मे खासा उत्साह देखनें को मिला। शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने को पुलिस प्रशासन...