विकासनगर, अप्रैल 6 -- चैत्रीय नवरात्र की रामनवमी पर रविवार को विकासनगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से पथ संचलन निकाला गया। कोतवाली रोड स्थित एनफील्ड लॉन से निकाले गए पथ संचलन का स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पथ संचलन सैयद रोड, डाकपत्थर तिराहे से मुख्य बाजार, संघ कार्यालय, 28 फिटा रोड रोड, अस्पताल रोड, काली माता मंदिर होता हुए एनफील्ड लॉन में वापस पहुंचकर समाप्त हुआ। स्वयं सेवकों और स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता जिला प्रचारक सौरभ ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक की स्थापना सन 1925 में हुई, तब हमारा देश पराधीन था। उस समय दो धाराएं थीं। एक धारा अहिंसावादी थी जिसका नेतृत्व गांधी कर रहे थे। दूसरे आंदोलन में सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद वीर सावरकर आदि महान क्रांतिकारी थे। मगर हमारे देश में अंग्रेजो...