भागलपुर, अप्रैल 8 -- प्रखंड के कमलचक गांव में रामनवमी को लेकर हर वर्ष की भांति दूसरे दिन गाजे-बाजे के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जुलूस जय श्रीराम, जय हनुमान के जयघोष से गूंज उठा। जुलूस सामुदायिक भवन से निकलकर गांव का भ्रमण कर काली माता मंदिर परिसर पहुंचा। जुलूस में शामिल लोगों ने लाठी-डंडे और अन्य शस्त्र से विभिन्न करतबों का प्रदर्शन किया। इसके अलावा घुड़दौड़ का भी करतब दिखाया गया। साथ ही हर साल की तरह 80 किलो और 50 किलो के भारी भरकम मुग्दर को एक हाथ से उठाकर घुमाकर अपनी ताकत का प्रदर्शन लोगों ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक रामबिलास पासवान, पैक्स अध्यक्ष शिवजी यादव, सोने लाल, भोला प्रसाद आदि लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...