पाकुड़, मार्च 24 -- पाकुड़िया। हनुमान मंदिर प्रांगण में रविवार की देर शाम रामनवमी महोत्सव की तैयारी को लेकर मंदिर कमेटी एवं ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता शंभु भगत ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार हनुमान मंदिर में रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मन्दिर की साफ-सफाई व साज-सज्जा आकर्षक ढंग से की जाएगी। मंदिर को इलेक्ट्रॉनिक एवं सुगंधित फूलों से सजाया जाएगा। रामनवमी पूजन के अवसर पर दिन में ध्वजारोहण और शाम को बाजार में अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस के उपरांत रात में खिचड़ी भंडारा लगाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन नहीं करेंगे। जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकाली जाएगी। मन्दिर में स्थापित सभी प्रतिमाओं को विशेष रूप से सजाया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष संजय भगत, पंडित अरुण कुमार झा, शम्भू भगत, सो...