मधेपुरा, अप्रैल 9 -- आलमनगर। रामनवमी को लेकर नगर पंचायत मुख्यालय में मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा आलमनगर स्थित बाबा सर्वेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर से बीआरसी चौक होते हुए बाईपास, खगड़िया बस स्टैंड, लदमा, मुख्य बाजार पोस्ट ऑफिस, थाना चौक आदि जगहों का भ्रमण करते हुए बाबा सर्वेश्वर नाथ मंदिर में संपन्न हुई। माौके पर अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन व एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में बीडीओ अजय कुमार, सीओ दिव्या कुमारी, इंस्पेक्टर अनिल सिंह, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...