चंदौली, अप्रैल 8 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन रामनवमी पर रविवार की देर शाम को श्रीरामलीला समिति रामशाला मारूफपुर की ओर से श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली गयी। यात्रा मारूफपुर से होकर तीरगांवां गंगा घाट से होते हुए मारूफपुर चौराहा पहुंची। जहां से हुसेपुर, रमदत्तपुर, टांडाकला, मठिया, चकरा होती हुयी हरधन जुड़ा पहुंची। जहा रामभक्तों ने श्रीराम झांकी पर माल्यार्पण कर आरती उतारी। वहा से यात्रा महुअर, बलुआ, चहनियां से होते हुए श्री लक्षु ब्रह्म बाबा मंदिर लक्ष्मणगढ़ पहुंचकर समाप्त हुयी। शोभायात्रा की शुरुआत भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, सतेंद्र सिंह बब्बू और प्रभुनारायण सिंह लल्ला ने प्रभु श्रीराम की झांकी पर माल्यार्पण कर और आरती उतारकर कराया। इस दौरान सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम हम सबके आराध...