लखीसराय, अप्रैल 6 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के वद्यिापीठ चौक से नया बाजार जमुई मोड़ तक रामनवमी के उपलक्ष्य में रामनवमी की पूर्व संध्या शनिवार को रामनवमी महोत्सव समिति के बैनर तले स्थानीय पुलिस के कड़ी सुरक्षा के बीच ऋतुराज सिंह, सोनू पटेल, सुशांत कुमार एवं गौरव कुमार उर्फ हीरा सिंह के नेतृत्व में भव्य शोभा यात्रा निकाला गया। जिसमें मुख्य रूप सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव, वश्वि हन्दिू परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ कुमार अमित एवं नगर सभापति शिव शंकर राम सहित जिसमें काफी संख्या हन्दिू समाज के खासकर युवा वर्ग उत्साह के साथ शामिल हुए। शोभायात्रा का शुभारंभ वद्यिापीठ चौक स्थित हनुमान मंदिर से राम दरबार आरती से किया। शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग थाना चौक, शहीद द्वार, रेलवे स्टेशन, पचना रोड चौक, आरलाल कॉलेज होते हुए जमुई मोड़ पहुंच कर संपन्...