सहरसा, अप्रैल 3 -- महिषी एक संवाददाता । प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में भगवान राम के जन्मोत्सव रामनवमी को लेकर तैयारी जोरों से की जा रही है। विभिन्न गांवों के पूजा स्थलों पर कारीगरों के बारीक़ कलाकारी द्वारा मूर्तियों का निर्माणकर रंग रोगन किया जा रहा है। इस मौके पर महिषी स्थित कृष्णाघर, ठाकुरबाड़ी, झाड़ा, महिसरहो सहित कई अन्य गांवों में पूजा व मेला का आयोजन स्थानीय मेला कमिटियों के द्वारा किया जाता है। कुछ जगहों पर इस अवसर पर सांस्कृतिक व भक्तिमय कार्यक्रमों के आयोजन की भी जानकारी है। रामनवमी के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगामी 5 अप्रैल को ग्रामीण युवाओं द्वारा शोभायात्रा निकाला जाएगा, जो निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार महिषी उत्तरी पंचायत के विभिन्न वार्डों होकर गुजरेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...