बरेली, अगस्त 5 -- मीरगंज। व्यापार मंडल मीरगंज के अध्यक्ष राम नरायन गुप्ता को अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन 50 बार रक्तदान करने पर 19 अगस्त को दिल्ली में रक्तवीर सम्मान प्रदान करेगा। वैश्य महासम्मेलन में स्थापना दिवस पर देश में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया था। संगठन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने रामनरायन गुप्ता को भेजे पत्र में सम्मान प्राप्त करने को दिल्ली में 19 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं अति विशिष्ट अतिथि लद्दाख के उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता एवं विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मौजद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...