बगहा, नवम्बर 5 -- रामनगर। विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी जोरो पर है। रामनगर विधानसभा के 385 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष और निर्भीक मतदान के लिए प्रशासनिक स्तर पर इनको 85 सेक्टर में बांटा गया है। इन सभी सेक्टर में एक दण्डाधिकारी एवं एक पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गई है। एआरओ सह बीडीओ अजीत कुमार ने बताया कि भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान के लिए रामनगर प्रखंड के 52 मतदान केन्द्रों को क्रिटिक्ल श्रेणी में रखा गया हैं। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर हेल्प डेस्क कर्मी की प्रतिनियुक्ति रहेंगी। वही मतदान केन्द्रों पर पर्दानशी की जांच के लिए आंगनबाड़ी सेविका को लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान करवाने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्द्ध सैनिक बल की तैनाती की जाएगी। जबकि अधिक ...