रामनगर, अप्रैल 22 -- रामनगर। रामनगर वन प्रभाग के नगर वन के पास से रेस्क्यू किए गए बाघ की उपचार के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को डीएफओ दिगंथ नायक ने बताया कि 20 अप्रैल को नगर वन के पास से एक बाघ को रेस्क्यू किया गया था। बाघ घायल अवस्था में था। बताया कि रेस्क्यू करने के बाद बाघ को कॉर्बेट के रेस्क्यू सेंटर में रखा गया था और उसका उपचार किया जा रहा था। मंगलवार को बाघ की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद बाघ के शव को नष्ट कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...