रामनगर, फरवरी 24 -- रामनगर। ऊंटपड़ाव में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवारी को छापेमारी कर गांजे के पैकेट बनाकर बेचने के आरोपी को 58 पैकेट 786 ग्राम अवैध गांजे के साथ धर दबोचा है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आरोपी मुजफ्फर अली निवासी ऊंटपड़ाव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह काम करीब एक वर्ष से कर रहा है। वह गांजे के पैकेट बनाकर उन्हें 200 रुपए पैकेट के हिसाब से बेचता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...