रामनगर, अक्टूबर 1 -- रामनगर। पुलिस ने शहर के विभिन्न मोहल्लों में लोगों का सत्यापन किया। बुधवार को सीओ सुमित पांडे के नेतृत्व में पुलिस की चार टीमों ने पूछड़ी, गुलरघट्टी, भवानीगंज, बम्बाघेर, खताड़ी के किराएदार व फड़, फेरी व संदिग्ध घूमने वालों का सत्यापन किया। सीओ ने बताया कि पुलिस ने 450 व्यक्तियों के सत्यापन किए। सत्यापन ना कराए जाने पर 14 मकान मालिकों के विरूद्ध 83 पुलिस एक्ट व किराएदार, फड़, फेरी व संदिग्ध घूमने वाले 111 लोगों पर पुलिस एक्ट के चालान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...