बगहा, जनवरी 21 -- रामनगर। प्रखंड की सभी पंचायतों में शिविर के माध्यम से फार्मर आईडी बनाने का काम किया जा रहा हैं। मंगलवार के लिए प्रखंड को मिले 444 आईडी बनाने के लक्ष्य के आलोक में दिन के 11 बजे तक 25 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया था। 112 किसानों के आईडी जनरेट हो चुका था। यह जानकारी बीएओ प्रिंस कुमार ने दी। पीएम किसान लाभार्थियों को योजना का लाभ जारी रखने के लिए फॉर्मर आईडी बनवाना जरूरी कर दिया गया हैं। प्रखंड में सक्रिय पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की संख्या 11378 हैं। वर्तमान में यही प्रखंड का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके आलोक में अब तक 4261 किसानों का आईडी जनरेट करने का काम पूरा हो सका है। जो लक्ष्य का लगभग 37 प्रतिशत हैं। वही प्रखंड में आईडी बनाने संबंधी कार्य के गति नही पकड़ने के पीछे अपने नाम से जमाबंदी की अनिवार्यता को ब...