हजारीबाग, मार्च 13 -- हजारीबाग नगर प्रतिनिधि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, रामनगर में होली मिलन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव कौशल किशोर सिंह, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिन्हा, प्रधानाचार्य राजकुमार नाग, कोर्रा विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में होली के गीत गाए गए तथा रंग-अबीर लगाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दी गईं। साथ ही, स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लिया गया। विद्यालय के आचार्यों एवं शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्यगण दीपक कुमार, अभिषेक आनंद, आरती कुमारी, सुधा राय, कविता सिंह, सविता राणा, नैन्सी कुमारी, ऋषिका जानवी, पुष्पा पाठक, राजेश कुमार पांडे, जय नारायण प...