रामनगर, अक्टूबर 12 -- रामनगर। नगर के एक होटल में रविवार को हिटो हिट ऐप लॉन्च किया गया है। जो स्थानीय और पर्यटकों के लिए ऑटो और एंबुलेंस बुकिंग की सुविधा प्रदान करता है। यह ऐप उत्तराखंड सरकार से पंजीकृत है और इसका उद्देश्य लोगों को घर बैठे ही इन सेवाओं का लाभ प्रदान करना है। आयोजक दीप चंद्र पांडे ने बताया कि इस ऐप से लोग न केवल ऑटो बुक कर सकते हैं, बल्कि एंबुलेंस की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं, जो विशेष रूप से गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष गणेश रावत, राज्य आंदोलकारी प्रभात ध्यानी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...