हल्द्वानी, जून 18 -- रामनगर। हल्दुआ के पास बुधवार को हुए एक हादसे में बाइक सवार युवती की मौत हो गई। जबकि उसकी बहन और जीजा घायल हैं। दोनों का काशीपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार, बुधवार को काशीपुर निवासी मोहित कुमार पुत्र मदन सिंह अपनी दो साली 18 वर्षीय मोहिनी और 14 वर्षीय सलोनी पुत्री राजेंद्र सिंह निवासी आंबेडकर नगर मुरादाबाद को बाइक से गर्जिया मंदिर लेकर आ रहा था। दोपहर करीब एक बजे के आसपास चौधरी ढाबा के पास दिल्ली से रामनगर जा रही पर्यटकों की कार ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी। पीरूमदारा चौकी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि काशीपुर में मोहिनी की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि सलोनी और मोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। उनका काशीपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...