रामनगर, अक्टूबर 13 -- शक्तिनगर पूछड़ी में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने बैरंग लौटाया रामनगर। शक्तिनगर पूछड़ी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने को पहुंची टीम का उपभोक्ताओं ने विरोध करते हुए हंगामा किया। सोमवार को बिजली विभाग की टीम पूछड़ी में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पहुंची थी। लोगों ने आरोप लगाया कि जब उनके मीटर ठीक है तो फिर बिना उनकी सहमति के क्यों बदला जा रहा है। विरोध के चलते टीम को बैरंग लौटना पड़ा। कांग्रेसी नेता जावेद खान ने कहा कि शक्तिनगर पूछड़ी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची विद्युत विभाग की टीम और ठेकेदार से लोगों ने सवाल जवाब किए तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। ग्रामीणों का कहना है कि उपभोक्ताओं की मर्जी के बिना जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं। उपभोक्ताओं को विद्युत कर्मचारियों व ठेकेदार ने सही जानका...