रामनगर, सितम्बर 17 -- रामनगर। कार्बेट पार्क सहित वन विभाग में 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। बुधवार को पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। कॉर्बेट के वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि यह पहल जैव विविधता को बढ़ाने, कार्बन अवशोषण को प्रोत्साहित करने और आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली का उपहार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व प्रतिभागियों ने स्वच्छता बनाए रखने, प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज निर्माण कार्य करने के लिए जागरूकता फैलाने की शपथ ली। सेवा पखवाड़े के तहत आगामी दिनों में भी वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, जागरूकता रैलियां और अन्य जनहितकारी गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इस दौरान कार्बेट के पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी, डीए...