रुद्रपुर, नवम्बर 13 -- रामनगर। झोपड़ी में सो रहे एक वृद्ध का खून से लतपथ शव मिला है। पुलिस के अनुसार वृद्ध की सिर पर वार कर हत्या की है। गुरुवार को 60 वर्षीय सलीम अली निवासी पूछड़ी का झोपड़ी में शव मिला। सूचना पर कोतवाल सुशील कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक कोसी किनारे झोपड़ी में अकेला रहता था। उसके दो पुत्र रामनगर में ही रहते है। बताया कि सिर पर डंडा मार कर हत्या की गई है। मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...