रामनगर, सितम्बर 19 -- रामनगर। टैक्स बार एसोसिएशन ने सुपरिटेंडेंट सीजीएसटी ऑफिस रामनगर में शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा। इसमें व्यापारियों ने बताया कि रामनगर में अधिकांश व्यापारी समाधान योजना को अपनाते हैं। इस योजना के तहत अपना कर चुका रहे हैं, लेकिन केंद्रीय जीएसटी कार्यालय हल्द्वानी से रामनगर के व्यापारियों को समाधान योजना वाले नियमित डीलर के रूप में मानते हुए 18 प्रतिशत कर चुकाने का नोटिस दिया गया है। यह जीएसटी के नियमों के विरुद्ध है। अधिवक्ताओं में इस बात पर लेकर रोष है। उन्होंने कार्यालय बाबू हरीश त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर टैक्स बार के अध्यक्ष पूरन चंद्र पांडे, उपसचिव मनु अग्रवाल, एडवोकेट संजीव अग्रवाल, एडवोकेट फैजुल हक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...