रामनगर, फरवरी 15 -- रामनगर। विभिन्न मांगों को लेकर वन बीट अधिकारी और वन आरक्षियों का धरना शनिवार को भी जारी रहा। पदोन्नति, वर्दी संशोधन समेत अन्य मांगों को लेकर वन कर्मियों ने कॉर्बेट कार्यालय के समीप धरना दिया। चेतावनी दी कि यदि जल्द मांगें नहीं मानी गईं तो कार्यबहिष्कार व अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ जाएंगे। इस मौके पर सरजीत सिंह, अरुण कुमार, तेजपाल सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...