रामनगर, अगस्त 26 -- रामनगर। नगर पालिका ने मोहल्ला पम्पापुरी से कूड़ा निस्तारण के लिए जन सहयोग अभियान की शुरुआत की है। मंगलवार को पालिका अध्यक्ष मो. अकरम और सभासद नवीन सुनेजा ने वार्ड निवासियों को कूड़े के दो डस्टबिन हरा गीले कूड़े और नीला सूखा कूड़े के लिए निशुल्क वितरित किया। नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया गया कि पालिका ने जन सहयोग अभियान की शुरुआत की है। इसी के तहत 50 परिवारों को निशुल्क डस्टबिन वितरित किए गए हैं। एक हफ्ते में केवल गिला कूड़ा एकत्र होगा। शुक्रवार को सूखा कूड़ा लिया जाएगा। यह अभियान सभी जगह चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...