रामनगर, जून 21 -- रामनगर। एमपी इंटर कॉलेज मैदान में उज्ज्वला योग समिति के तत्वावधान में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग चेतना शिविर लगाया गया। जिसमें योग साधकों और आम लोगों ने प्रतिभाग किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि कॉर्बेट के निदेशक डॉ. साकेत बडोला, ईई अमित गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वन अर्थ वन हेल्थ की थीम पर योग कार्यक्रम में स्वास्थ्य चेतना और आधुनिक जीवन शैली में योग, ध्यान और प्राणायाम के महत्व पर चर्चा हुई। शिविर में गणेश रावत, मितेश्वर आनंद, चन्द्रशेखर मिश्रा, तिलक रावत रहे। वहीं, किसान इंटर कॉलेज पीरूमदारा में एनसीसी व एनएसएस के छात्र-छात्राओं, प्रधानाचार्य हरेंद्र चौहान, कनिष्क सहायक जितेंद्र कुमार आदि ने योगाभ्यास किया। कोतवाली में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने पुलिस कर्मियों को योग कराकर इसके महत्व की जानकारी दी। ...