रामनगर, मई 3 -- रामनगर। ढिकुली के एक रिजॉर्ट में एडवेंचर एक्टिविटी कराने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। युवक के मुंह से खून निकल रहा था। पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। टेड़ा निवासी 23 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र मदन राम एक रिजार्ट में पर्यटकों को एडवेंचर एक्टिविटी कराता था। वह रोजाना की तरह ही शनिवार को भी ढिकुली रिजॉर्ट में गया था। इस दौरान उसके मुहं से अचानक खून निकलने लगा। जिसके बाद उसके साथी उसे रामनगर अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई मो़ युनूस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल पाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...