रामनगर, जून 16 -- रामनगर। ग्राम टांडा चौराहा स्थित लक्ष्मी टेंट हाउस के पास शव मिलने से हड़कंप मच गया। जिसकी शिनाख्त पंकज तिवारी उर्फ पप्पू के रूप में हुई है, जो कि पीरूमदारा पैट्रोल पंप के पास का निवासी था। बताया जा रहा है कि युवक का स्वास्थ्य खराब चल रहा था। युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जिसके बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। बताया कि लंबे समय से मृतक के बीमार होने से वह मानसिक तनाव में भी बताया जा रहा है। कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक के बारे में और पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...