हल्द्वानी, जुलाई 6 -- रामनगर, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कॉर्बेट पार्क के ढेला, झिरना और फाटो जोन में जंगल सफारी कर वन्यजीवों के दीदार किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कॉर्बेट के रेस्क्यू सेंटर को और विकसित किया जाएगा। उन्होंने कॉर्बेट में अपनी मां बिशना देवी के नाम पर एक फलदार पौधा भी लगाया। रविवार सुबह जंगल सफारी पर निकले मुख्यमंत्री ने तराई पश्चिम के फाटो जोन का भी भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट पार्क जैव विविधता के लिए जाना जाता है। इसका संरक्षण और संवर्धन महत्वपूर्ण है। मानव वन्यजीव संघर्ष एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। इसके समाधान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अपनी मां के नाम पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों से आगे आने की अपील की।

हि...