रामनगर, नवम्बर 13 -- रामनगर। स्थानीय लोगों ने पालिका ईओ से मिलकर मीट के रेट कम करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शहर में मीट के अधिक रेट लेने से लोग परेशान हैं। गुरुवार को कांग्रेसी नेता जावेद खान के नेतृत्व में लोग पालिका ईओ आलोक उनियाल से मिले। कहा कि लोगों की मांग को देखते हुए स्लॉटर हाउस को खोला जाए। ईओ को ज्ञापन देकर बताया कि पिछले काफी समय से रामनगर में स्लॉटर हाउस बंद है और मोटा मीट बाहर से आ रहा है। ईओ ने आश्वासन दिया कि बोर्ड मीटिंग में इस मुद्दे को उठाकर रेट कम किए जाएंगे। आदिल खान, शोएब रज़ा, अनीस आलम अंसारी, जुल्फिकार अली, उमेर कुरैशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...