बगहा, अगस्त 10 -- रामनगर। शनिवार की सुबह से ही शहर के सड़कों पर भीषण जाम लग गया। जाम का आलम यह था कि सड़कों को दोपहर तक जाम मुक्त नहीं कराया जा सका। जाम का आलम यह था कि शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाने में लोगों को घंटों लग गये। रक्षाबंधन के दिन बहन से राखी बंधवाने के लिए घर से निकले कई भाईयों के मंसूबे पर इस महा सड़क जाम ने पानी फेर दिया। जाम में फंसने के कारण भाई समय से बहनों के घर नही पहुंच सकें। जाम में फंसे सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि वह नौ बजे अपने घर से मोतिहारी जाने के लिए निकला है। लेकिन ग्यारह बजे तक वह रामनगर शहर में ही जाम में फंसा हुआ हैं। दोपहर लगभग सवा एक बजे तक ही राखी बंधवाने का मूहर्त हैं। उस समय तक बहन के घर पहुंच पाना मुश्किल हैं। वही जाम में फंसे एक अन्य युवक आकाश गुप्ता भी जाम को और रामनगर की ट्रैफिक व्यवस्था क...