हल्द्वानी, मई 26 -- रामनगर। संवाददाता तराई पश्चिम वन प्रभाग की रामनगर रेंज की उत्तरी आमपानी बीट में लकड़ी लेने गए युवक को बाघ ने हमला कर मार डाला। युवक गांव में होने वाली शादी के लिए अपने बड़े भाई और दोस्तों के साथ लकड़ी लेने जंगल गया था। घटना के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि गांव में एक पारिवारिक शादी होनी थी। इसके लिए 35 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र जबर सिंह निवासी सक्कनपुर पीरूमदारा अपने बड़े भाई राकेश और गांव के कुछ अन्य युवकों के साथ जलौनी लकड़ी लेने जंगल गए थे। सक्कनपुर क्षेत्र के कामदेवपुर गांव के पास जंगल के किनारे लकड़ी बीन रहे विनोद पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया। बाघ ने विनोद को दबोच लिया और घसीटते हुए जंगल की ओर करीब 100 मीटर अंदर ले गया। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो बाघ युवक को छोड़कर जंगल की ...