कौशाम्बी, अक्टूबर 26 -- सिराथू। नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के वार्ड नंबर 14 रामनगर में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात अज्ञात लोगों ने करीब दो दर्जन लालमुह बंदर छोड़ दिए। अचानक आए इन बंदरों ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। देर रात तक बंदरों का आतंक इस कदर रहा कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। रामनगर और दारानगर के लोगों ने बताया कि शनिवार रविवार की पूरी रात बंदरों ने सड़क से लेकर घरों तक उत्पात मचाया, जिससे स्थानीय लोग पूरी रात नहीं सो पाए। लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि दो साल के भीतर बंदरों के हमले से अब तक पचास से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जय मणी तिवारी ने मुख्यमंत्री से ऑनलाइन शिकायत कर बंदर छोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत...