रामनगर, मई 17 -- रामनगर। कोसी नदी के खनन निकासी गेट बंजारी को खोलने की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में ट्रांसपोर्टर डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या से मिले। उन्होंने कहा कि सरकार खनन निकासी बढ़ाने की कोशिश कर रही है। लेकिन विभाग ने गेट बंद कर ट्रांसपोर्टरों को बेरोजगार कर दिया है। इससे लोगों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। नेगी ने कहा कि जल्द गेट नहीं खोला तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...