रामनगर, सितम्बर 14 -- रामनगर। पुलिस ने एक युवक के साथ मारपीट कर फायरिंग करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। रविवार को कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि बीते दिन एक व्यक्ति के साथ दो लोगों ने मारपीट करते हुए फायरिंग की थी। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया गया। आरोपी शानू खान और शाहरूख खान निवासी नई बस्ती गुलरघट्टी रामनगर को मुखबिर की सूचना पर निगम फील्ड भवानीगंज से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी शानू खान के कब्जे से एक अदद तमन्चा 12 बोर मय एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है। इस दौरान पुलिस टीम में एसआई गगनदीप सिंह, एसआई जोगा सिंह, हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन, कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल बिजेन्द्र गौतम, कांस्टेबल संजय सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्...